लसीका क्या है ?
उत्तर-ऊतकों के अन्तःकोशकीय अवकोशों में पाया जानेवाला प्लाज्मा प्रोटीन तथा रुधिर कोशिकाओं से बना रंगहीन तरल पदार्थ लसीका कहलाता है। यह कोशिका झिल्ली के छिद्रों से होकर बाहर निकले हुए प्लाज्मा, प्रोटीन तथा रुधिर कोशिकाओं के मिलने से बनता है।

