जब आसमान में बादल छाए होते हैं, तो बिजली चमकने और बादलों के गरजने की क्रिया बार-बार होती रहती है। पहले बिजली की चमक दिखाई देती है, उसके कुछ समय पश्चात बादलों के गरजने की आवाज आप तक पहुंचती है। ऐसा क्यों होता है ?
Ans:- जब आसमान में बादल छाए होते है, तो बिजली चमकने और बादलों के गरजने की क्रिया बार-बार होती रहती है। ... अतः बिजली गिरने के स्थान से प्रेक्षक तक प्रकाश (चमक) तत्काल पहुंच जाती है लेकिन ध्वनि को यह दूरी तय करने में कुछ समय लगता है। अतः बिजली की चमक पहले दिखाई देती है एवं उसके कुछ समय पश्चात बादल गरजने की आवाज आती है।