उत्तर ⇒ज्वलन-ताप की प्राप्ति- सभी पदार्थ एक ही ताप पर जलना - प्रारंभ नहीं करते हैं, बल्कि भिन्न-भिन्न पदार्थ भिन्न-भिन्न ता पर जलते हैं। प्रत्येक दहनशील पदार्थ के लिए एक ऐसा विशिर ताप होता है जिसपर वह पदार्थ जलना शुरू करता है। उस ताव को उस पदार्थ का ज्वलन-ताप कहते हैं। अतः, जिस न्यूनतर ताप पर कोई पदार्थ जलना प्रारंभ करता है उस ताप को उब पदार्थ का ज्वलन-ताप कहते हैं।
जबतक किसी पदार्थ का ताप उसके ज्वलन-ताप से कम रहता है तबतक वह पदार्थ नहीं जल सकता। ज्योंही उस पदार्थ को ज्वलन-ताप प्राप्त हो जाता है, वह पदार्थ जलने लगता