सौर कुकर के उपयोग के लाभ और अलाभ (हानि) क्या है ? क्या ऐसे स्थान है जहाँ सौर कुकरों की सौमित् उपयोगिता होगी ?
उत्तर- सौर ककर के उपयोग के लाभ-
(i) यह बिनौ प्रदूषण किए भोजन पकाने में सहायक है।
(ii) सौर कुकर का उपयोग सस्ता भी है क्योंकि सौर ऊर्जा के उपयोग का मूल्य नहीं चुकाना है। पड़ता
(iii) सौर ककर का रख-रखाव आसान होता है। इसमें कैिसी प्रकार के खतरे की संभावेना
नहीं होती है। सौर केक के उपयोग के हानि-
(i) राँत में और बादल वाले दिनों में सौर कुकर का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
ii) यह भोजन पकाने में अधिक समय लेता है।
(iii) सभी स्थानों पर हर समय सूर्य की रोशनी उपलब्ध नहीं होती।
(iv) इसका उपयोग शीघ्रता से खाना बनाने में नहीं किया जा सकता।
सौर कुकर के सीमित उपयोगिता वाले क्षेत्र - हाँ, कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहाँ सौर कुकर की सीमित उपयोगिता है। ध्रुवो पर जहाँ सर्य आधे वर्ष तक नहीं दिखाई देती है। वहाँ सौर कक्कुर का उपयोग सीमित हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में जहाँ सूर्य की किरणें कछ समुयू के लिए और काफी तिरछी पड़ती हैं वहाँ सौर कुकरे का उपयोग बहुत कठिन है।