विद्यत तापन यक्तियों, जैसे ब्रेड-टोस्टरों तथा विद्युत इस्तरियों के तापन अवयव् शुद्ध धातु के. न बनाकर किसी मिश्रधातु के क्यों बनाए जीते हैं ?
उत्तर - मिश्रधातओं की प्रतिरोधकता उन्हें बनाने वाली शद्ध धातुओं की अपेक्षा अधिक होती है। उच्च तापे पर भी ये मिश्रधात ऑक्सीकत नहीं होते। इसी कार्ण टोस्टर, स्तरी आदि विद्युत तापन यक्तियों के चालक शद्ध धात धातु के न बनाकर मिश्रधात् के बनाए जाते हैं।
