मानव में वहन तंत्र के घटक कौन-से हैं? इन घटकों के क्या कार्य हैं?
उत्तर-मनुष्य के वहन तंत्र में हृदय, रुधिर तथा रुधिर वाहिकाएँ होती हैं। वहन तंत्र के निम्नांकित कार्य हैं:–
(a) हृदय हृदय एक पम्पिंग अंग है जो शरीर में रुधिर को प्रवाहित करता है। ये विऑक्सीजनित रुधिर शरीर के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त करता है तथा ये ऑक्सीजनित रुधिर समस्त शरीर में पम्प करती है।
(b) रुधिर-यह तरल संयोजी ऊतक है। इसमें (i) प्लाज्मा, (ii) लाल रक्त कणिका, (iii) श्वेत रक्त कणिका तथा (iv) रुधिर प्लेटलेट्स होते हैं। प्लाज्मा घुले रूप में भोजन, CO₂ तथा नाइट्रोजन युक्त उत्सर्जन पदार्थों का परिवहन करता है। लाल रक्त कणिकाएँ श्वसन गैसों तथा हॉरमोनों का परिवहन करती है। श्वेत रक्त कणिकाएँ शरीर की रक्षा संक्रमणों से करती हैं तथा प्लेटलेट्स घायल अवस्था में रुधिर हानि को रुधिर का थक्का बना कर रोकती है।
(c) रुधिर वाहिकाएँ रुधिर वाहिकाओं का एक जल होता है। वे समस्त शरीर में रुधिर के परिवहन में सहायता करती है।

