किसी विद्युत परिपथ में लघुपथन कब होता हे ?
उत्तर- किसी विद्यत यंत्र में जब धारा कम प्रतिरोध से होकर प्रवाहित हो जाती है तो उसे लघपथन कहते हैं। इस स्थिति में किसी परिपथ में विद्यत धारा अचानक बहत अधिक हो जाता है जब विद्यत् पथ में विद्युन्म्यै तार उदासीन तार के सम्पर्क में आ जाती है तो प्रतिरोध के भन्य हो जाने के कारण ऐसा होता है। लघपथन के कारण आग लग सकती है और विद्युत परिपथ में लगे उपकरण क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। इससे बचने के लिए विद्युत फ्यूज का प्रयोग किया जाना चाहिए।
