उत्तर संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिये निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं-
(i) संक्रमणरहित शुद्ध पेयजल का प्रयोग करना।
(ii)अपशिष्ट पदार्थों का उचित निबटारा करना।
(iii) सूक्ष्म रोगाणुओं के वाहकों का नियंत्रण रोगाणु को नष्ट करनेवाली दवाओं से करना।
(iv) शरीर में प्रभावशाली प्रतिरक्षक तंत्र का होना या प्रविष्ट; जैसे-टीका या वैक्सीन द्वारा करना।