ऑक्सीजनित तथा विऑक्सीजनित रुधिर में फर्क बताएँ।
उत्तर:–
ऑक्सीजनित रुधिर
(a) इसमें O, की मात्रा अधिक तथा CO₂ की 2 मात्रा बहुत कम होती है।
(b) यह हृदय से शरीर के समस्त भागों में जाता है।
विऑक्सीजनित रुधिर
(a) इसमें CO₂ की मात्रा अधिक तथा O₂ की मात्रा बहुत कम होती है।
(b) यह शरीर के समस्त भागों से हृदय की ओर जाता है।

