धातु एवं अधातु में दो अंतर लिखिए |
उत्तर:-
1. धातुएं क्षारीय ऑक्साइड बनाती है, जिसमें से कुछ क्षार बनाते है। अधातुएँ अम्लीय अथवा उदासीन ऑक्साइड बनाती हैं।
2. धातुएँ सामान्यतः ऊष्मा एवं विद्युत की सुचालक होती हैं। अधातुएँ विद्युत की कुचालक, अपवाद-ग्रेफाइट (कार्बन का अपररूप) होती है।
3. धातुओं की अवस्था ठोस होती है। जबकि अधातुएँ ठोस/द्रव / गैस तीनों अवस्थाओं मे होती है।
4. धातुएँ अम्लों से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस पुनः स्थापित करती है। जबकि अधातुएँ अम्लों मे से हाइड्रोजन गैस को पुनः स्थापित नही करती है।