कुछ ऐसी रासायनिक अभिक्रियाएँ होती हैं जिनमें कोई प्रतिफल ठोस के रूप में विलयन से पृथक हो जाता है। ऐसी अभिक्रियाएँ अवक्षेपण (precipitation reactions) कहलाती हैं। पृथक होनेवाला ठोस पदार्थ अवक्षेप (precipitate) कहलाता है। सोडियम क्लोराइड के विलयन और सिल्वर नाइट्रेट के विलयन के बीच होनेवाली उभय-विस्थापन अभिक्रिया (double displacement reaction) में सिल्वर क्लोराइड अवक्षेप के रूप में प्राप्त होता है।
