हिपेटाइटिस या पीलिया से आप क्या समझते हैं ? इसके क्या लक्षण हैं ?
उत्तर हिपेटाइटिस या पीलिया यकृत का एक रोग है। इस रोग में यकृत में सूजन आ जाती है जिससे पाचन क्रिया बुरी तरह प्रभावित होती है। ये विषाणु के संक्रमण द्वारा होने वाला रोग है। इस आयुर्वेद में पांडु रोग भी कहते हैं। अब तक हिपेटाइटिस के छ: प्रकार ज्ञात हैं जिन्हें हिपेटाइटिस A, B, C, D, E तथा G नाम से जाना जाता है।
यह रोग मुख्यतः हिपेटाइटिस विषाणु द्वारा संक्रमित (दूषित) जल तथा भोजन द्वारा फैलता है।
लक्षण- (i) तीव्र ज्वर, सिर दर्द तथा जोड़ों में दर्द।
(ii) जी मिचलाना, वमन तथा भूख न लगना।
(iii) खुजली, जलन व उत्तेजनशील चकत्ते।
(iv) गहरे पीले रंग का मूत्र तथा 3 से 10 दिनों बाद हल्के रंग का मल।

