विद्युत बल्व में निष्क्रिय गैस क्यों भरी जाती है?
उत्तर- विद्यत बल्व का फिलामेंट टंग्स्टन का बूना होता है जिससे उच्च ताप पर प्रकाश निकलता है। यदि इस स्थिति में फिलामेंट ह्या (वाय) के संपर्क में आ जाए तो वह हवा के ऑक्सीजन से ऑक्सीकत (Oxidised) होकर भंग (brittle) हो जाएगा और टूट जाएगी। इसलिए बल्व के भीतर की हवा को निकालकर निष्क्रिय गैस (Inert gas) भर दी जाती है
