वायु प्रदूषण :-
Ans:- वायु में स्थित हानिकारक पदार्थों की वृद्धिय जैसे :- कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन, फ्लोराइड, सीसा, धूल के कण, वायु प्रदूषण कहलाता है ।
इससे मनुष्यों में :- श्वसन और गुर्दे की बीमारी,उच्च रक्तचाप आँखों में जलन, कैंसर आदि समस्या आती है ।इससे पौधों में :- कम वृद्धि, क्लोरोफिल की गिरावट पत्तियों पर रंग के धब्बे जैसे समस्या आती है।
