श्वसन शरीर की एक अनिवार्य क्रिया है।"-इस कथन की पुष्टि कीजिये।
उत्तर-श्वसन एक बड़ी प्रक्रिया है, यदि हम श्वसन नहीं करते हैं तो भोजन का दहन नहीं होगा और हमारे शरीर के लिये आवश्यक ऊर्जा प्राप्त नहीं होगी। इसके अतिरिक्त भोजन के दहन के पश्चात् जो कार्बन डाइऑक्साइड बनती है वह भी श्वसन क्रिया के द्वारा ही बाहर निकलत है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि श्वसन जीवन संबंधी अति आवश्यक प्रक्रिया है।

