उत्तर 👉👉 अवकरण अभिक्रियाएँ ऑक्सीकरण के ठीक उलटी होती हैं। अंवकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी तत्त्व या यौगिक के साथ हाइड्रोजन का संयोग या किसी यौगिक से ऑक्सीजन का निष्कासन होता है।
किसी तत्त्व से हाइड्रोजन का संयोग - (i) ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन का संयोग होने के फलस्वरूप जल बनता है।
2H2 + O2 → 2H₂O इस अभिक्रिया में ऑक्सीजन (O₂) का अवकरण होने से जल (H₂O) बनता है।
(ii) क्लोरीन एवं हाइड्रोजन के बीच संयोग होने पर हाइड्रोजन क्लोराइड बनता है।
H2 + Cl2 → 2HCl इस अभिक्रिया में क्लोरीन (CI) के साथ हाइड्रोजन (H) जुड़ता है। अतः, यह अवकरण अभिक्रिया है।
किसी यौगिक से ऑक्सीजन का निष्कासन - तप्त क्यूप्रिक ऑक्साइड (CuO) के ऊपर हाइड्रोजन (H₂) गैस प्रवाहित करने
पर कॉपर (Cu) धातु मुक्त होती है।
CuO + H₂ → Cu + H₂O
इस अभिक्रिया में CuO से ऑक्सीजन का निष्कासन