एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी -10 cm है। बताइए कि यह कौन-सा दर्पण है और इसकी वक्रता-त्रिज्या कितनी है?
उत्तरः चूँकि गोलीय दर्पण की फोकस दूरी ऋणात्मक है। अतः यह एक अवतल दर्पण है। साथ ही हम जानते हैं कि गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या उसकी फोकस- दूरी से दुगुनी होती है। अर्थात R = 2f । इसलिए, दी गई गोलीय दर्पण की वक्रता-त्रिज्या, R = 2 x 10 cm = 20 cm.
