रासायनिक बंधन- सहसंयोजन एवं इलेक्ट्रॉन का साझा

Er Chandra Bhushan
0

 कार्बनिक यौगिकों में बंधन के संबंध में चर्चा करने के पहले सहसंयोजक बंधन से निर्मित साधारण यौगिकों का अध्ययन करते हैं 

सहसंयोजक बंधन या सहसंयोजक यौगिक

 जब दो परमाणु अपनी बह्यतम कक्षा के इलेक्ट्रॉनों का आपस में साझा करके सहयोग करते हैं तो उनके बीच निर्मित बंधन को सहसंयोजक बंधन कहते हैं तथा इस प्रकार से निर्मित यौगिक सहसंयोजक यौगिक कहलाते हैं। उदाहरण के लिए हाइड्रोजन परमाणु की बाह्यतम कक्षा में एक ही इलेक्ट्रॉन रहता है। हाइड्रोजन का अनु बनते  समय हाइड्रोजन के दोनों परमाणु अपने एक एक इलेक्ट्रॉन का आपस में साझा निम्न रूप से करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !