समाचार पत्र जाँच समिति (Press Examination Committee):–
मार्च 1947 में गठित यह समिति संविधान सभा में स्पष्ट किए गए मौलिक अधिकारों के आलोक में सिफारिश की कि 1931 के समाचार पत्र अधिनियम, देशी राज्य अधिनियम (असंतोष के विरुद्ध एकता), 1934 के देशी राज्य रक्षा अधिनियम को रद्द किया जाए।

