लेंस की क्षमता से आप क्या समझते है ? इसका मात्रक लिखें |

Anonymous
0

 लेंस की क्षमता से आप क्या समझते है ? इसका मात्रक लिखें |


 उत्तर :- किसी लेंस के नाभ्यान्तर (फोकस-दुरी) के व्युत्क्रम को उस लेंस की क्षमता कही जाती है | इसे प्राय P अक्षर से सूचित किया जाता है | लेंस की क्षमता = 1/ नाभ्यान्तर या, P = 1/f जहाँ f मीटर में माना जाता है | इसका मात्रक प्रति मीटर होता है जिसे डाईआप्टर (D) भी कहा जाता है| उत्तल लेंस की क्षमता धनात्मक तथा अवतल लेंस की क्षमता ऋनात्मक होती है । 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !