भारत की तटीय सीमा-रेखा काफी लंबी है, क्यों?
उत्तर : चूँकि भारत तीन ओर से समुद्र से घिरा है और इसका आकार त्रिभुजाकार है। इसका आकार 22° उत्तरी अक्षांश से दक्षिण की ओर क्रमशः पतला होता गया है और सबसे अंतिम छोर की भूमि अन्तरीप का रूप ले लिया है। अतः भारत की इस प्रायद्वीपीय आकृति के कारण इसकी तटीय सीमा-रेखा काफी लंबी है।