मनुष्य में छोटी आँत की लम्बाई कितनी होती है ? छोटी आँत के तीन भागों के नाम लिखें।
उत्तर-छोटी आँत आहारनाल या पाचन तंत्र का सबसे लम्बा भाग है। इसका आकार बेलनाकार होता है। इस भाग में पाचन की क्रिया पूर्ण हो जाती है तथा पचे हुए पदार्थों का अवशोषण होता है। इसकी लम्बाई लगभग 6 मीटर तथा चौड़ाई 2.5 सेमी होती छोटी आँत के तीन भाग होते हैं- है।
(i) ग्रहणी, (ii) जेजुनम, (iii) इलियम ।

