आपको तीन दर्पण दिए गए हैं। बिना स्पर्श किए आप कैसे पता लगायेंगे कि इनमें से कौन- सा अवतल दर्पण है, कौन-सा उत्तल दर्पण है और कौन-सा समतल दर्पण है?
उत्तर: हम बारी-बारी से तीनों दर्पणों के परावर्तक पृष्ठ के समीप अपनी एक उंगली ले जायेंगे। जिस दर्पण में उंगली का एक बड़ा प्रतिबिंब बनेगा वह अवतल दर्पण होगा, जिसमें छोटा प्रतिबिंब बनेगा वह उत्तल दर्पण होगा और जिसमें बराबर आकार का प्रतिबिंब बनेगा वह समतल दर्पण होगा।
