गुरुत्वाकर्षण नियम को सार्वत्रिक नियम क्यों कहा जाता है ?
Ans : इसे सार्वत्रिक क्यों कहा जाता है ? चूँकि G का मान पिण्डो के आकार, उनकी प्रकृति तथा दोनों पिण्डो के मध्य उपस्थित माध्यम पर निर्भर नहीं करता है इसलिए इस नियतांक को सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक कहते है।