श्वसन सजीवों के लिए क्यों अनिवार्य है ?
उत्तर- सजीवों को भोजन से आवश्यक ऊर्जा प्राप्त होती है। पचे हुए भोज्य पदार्थों से ऊर्जा का उत्पादन ऑक्सीकरण के द्वारा होता है। ऑक्सीकरण में ऑक्सीजन की उपस्थिति अनिवार्य है। ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाली अवायवीय ऑक्सीकरण में काफी कम ऊर्जा मुक्त होती है। शरीर को पोषण के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी आवश्यकता होती है। सजीवों के रक्त परिसंचरण में ऑक्सीजन अनिवार्य है। शरीर को यह ऑक्सीजन श्वसन से ही प्राप्त होता है सामान्यतः ऑक्सीजन ग्रहण करने तथा कार्बन डाइ-ऑक्साइड छोड़ने की प्रक्रिया साँस लेना है अर्थात् वृहत रूप में श्वसन उन सभी प्रक्रिया में शामिल है जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। इस कारण श्वसन अनिवार्य है।

