श्वासोच्छ्वास क्या है ?
उत्तर-श्वसन की दोनों अवस्थाएँ प्रश्वास एवं उच्छवास को सम्मिलित रूप से श्वासोच्छ्वास कहलाती हैं। नासिका द्वारा हवा को फेफड़े तक पहुँचाना है जहाँ ऑक्सीजन रक्त कोशिकाओं में चला जाता है तथा रक्त से फेफड़े में आया कार्बन डाइऑक्साइड बची हवा के साथ बाहर निकल जाता है इस क्रिया को श्वासोच्छ्वास या साँस लेना कहते हैं।

