उत्तर:(i) पोलियो वाइरस से सुरक्षा के लिए पीने वाले ड्रॉप के रूप में OPV (oral polio vaccine) टीके उपलब्ध हैं। इस टीके की खुराक, चिकित्सक के निर्देश के अनुसार दी जानी चाहिए।
(ii) किसी भी शिशु को एक बार पोलियो रोग हो जाने पर उससे प्रभावित अंगों का इलाज होना संभव नहीं है। फिजियोथेरापी (physiotherapy) द्वारा रोग की तीव्रता को कुछ कम किया जा सकता है।
(iii) अन्य रोगों की भाँति प्रारंभिक अवस्था से इस रोग से सुरक्षा के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
(iv) पोलियो के विरुद्ध देश में चलाए जा रहे अभियान पल्स पोलियो के कार्यक्रमों में सभी को सहयोग करना चाहिए।

